‘काका कितने सोमवार किए थे..’, बूढ़े ने की पोती की उम्र की लड़की से शादी, भड़के लोग

बेमेल जोड़ियों के बारे में आए दिन खबरें पढ़ने को मिल जाती हैं. कभी कोई बूढ़ी महिला अपने बेटे या पोते की उम्र के लड़के को बॉयफ्रेंड बना लेती है, तो कभी बूढ़ा आदमी अपनी पोती की उम्र की लड़की से शादी कर लेता है. विदेशों में ये बहुत ही आम बात है. ऐसे लोग बकायदा अपनी लवस्टोरी भी शेयर करते हैं. लेकिन इनके प्यार में सच्चाई होने के बावजूद लोग तंज कसने से बाज नहीं आते. लेकिन इसी तर्ज पर हमारे देश में भी कई मामले सामने आने लगे हैं. कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था कि एक टीचर ने फीस न देने वाली छात्रा से शादी कर ली. अब एक और ऐसा ही वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बूढ़ा आदमी अपनी पोती की उम्र की लड़की से शादी कर चुका है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बूढ़ा अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ दिखाई दे रहा है. उसके पीछे एक लड़का भी नजर आ रहा है. दोनों ही दूल्हा-दुल्हन के परिधान में हैं. वीडियो में नजर आ रहे इस बूढ़े आदमी का नाम रामबृक्ष पंडित है और उसने अपनी आईडी से ही इंस्टाग्राम पर यह वीडियो अपलोड किया है. लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और दोनों के रिश्तों पर सवाल खड़े कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि काका कितने सोमवार किए थे? तो एक अन्य ने लिखा है कि काश हम corona काल में ही मर गए होते. कम से कम ये दिन न देखना पड़ता. वहीं, नीतीश नाम के शख्स ने लिखा है कि दादा जी आपका बीवी कतई जहर है.

हालांकि, जिस तरह से टीचर वाला वीडियो फर्जी निकला, वैसे ही यह वीडियो भी फेक लग रहा है. न्यूज 18 हिन्दी ने जब रामबृक्ष पंडित के इंस्टाग्राम पेज को खंगालना शुरू किया तो पता चला कि इस शख्स ने कई अलग-अलग महिलाओं के साथ शादी का वीडियो शेयर किया है. यानी कि ये सारे के सारे वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाए गए हैं. किसी वीडियो में ये शख्स खुद महिला बनकर नाचता हुआ दिख रहा है तो किसी में दूसरी महिला को चौथी पत्नी करार दे रहा है. इस शख्स का इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल उटपटांग हरकतों वाले वीडियो से भरा पड़ा है.

वायरल होने के लिए बनाता है ऐसे वीडियोज
इंस्टाग्राम पर जब हमने प्रोफाइल देखा तो इससे साफ पता चलता है कि इस शख्स ने सिर्फ और सिर्फ वायरल होने के लिए ऐसे वीडियोज बनाता है. अलग-अलग वीडियोज में अलग-अलग महिलाएं नजर आती हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या इस तरह से मनोरंजन के नाम पर शादी जैसे पवित्र बंधन का मजाक बनाना ठीक है? इससे ये शख्स समाज को क्या मैसेज देना चाहता है? ये गंभीर सवाल है. चूकि ये वीडियो वायरल हो रहा था, इसलिए हम इस वीडियो की सच्चाई लेकर सामने आए, ताकि लोगों को पता हो कि ये शख्स मनोरंजन के लिए ऐसे वीडियो बना रहा है.

Back to top button