18 मई 2020 का राशिफल: जानिए कैसे रहेगे आपका भाग्य

मेष राशि- सप्ताह का आरंभ अत्यधिक भागदौड़ और यात्राओं के साथ होगा। अधिक खर्च के कारण आर्थिक तंगी का अनुभव करेंगे किंतु मध्य में ग्रह गोचर में आए आकस्मिक सुधार से विषम परिस्थितियों से मुक्ति मिलेगी। शासन सत्ता का भी पूर्ण सुख मिलेगा। अपने कार्य के प्रति चिंतनशील रहें। सप्ताहांत स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहें। 18 तारीख अशुभ

वृषभ राशि-आपके लिए ग्रह गोचर में आया परिवर्तन किसी वरदान से कम नहीं है, कार्य व्यापार में उन्नति के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। किसी भी तरह के चुनाव से संबंधित निर्णय लेने हों तो सप्ताह उस दृष्टि से बेहतर रहेगा। मध्य में कष्ट कर यात्रा तथा किसी अप्रिय समाचार से दुख हुआ। 21 तारीख अशुभ
मिथुन राशि- आपके के लिए सप्ताह कार्य व्यापार में उन्नति के साथ शिक्षा प्रतियोगिता में भी अच्छी सफलता दिलाने वाला सिद्ध होगा। नौकरी में नए अनुबंध प्राप्ति के योग। संतान संबंधी चिंता से मुक्ति मिलेगी, नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग। सप्ताहांत भागदौड़ और खर्च अधिक होगा इसलिए आर्थिक तंगी से बचें। 23 तारीख अशुभ
कर्क राशि- आपके लिए संपूर्ण सप्ताह बेहतरीन सफलता दिलाने वाला सिद्ध होगा कोई भी दिन शुभ नहीं है। भाग्य उन्नति होगी, धर्म-कर्म के मामलों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। दैनिक व्यापारियों के लिए समय और भी अच्छा रहेगा। जो लोग नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे थे वे ही आपकी मदद करने के लिए आगे आएंगे। रणनीतियों को गोपनीय रखें आगे बढ़ें।
सिंह राशि- आपके लिए सप्ताह आय के स्रोत बढ़ाएगा। बहुत दिनों से रुका हुआ धन वापस आएगा। साहस-पराक्रम की वृद्धि होगी किंतु परिवार के बड़े सदस्यों अथवा भाइयों से मतभेद ना पैदा होने दें। गुप्त शत्रुओं से बचें और कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा। वरिष्ठ अधिकारियों से भी मधुर संबंध बनाकर रखें। 19 तारीख अशुभ
कन्या राशि- आपकी राशि में ग्रह गोचर की अनुकूलता के फलस्वरूप रुके हुए कार्यों का निपटारा होगा। विद्यार्थियों के लिए सप्ताह किसी वरदान से कम नहीं है अतः प्रतियोगिता में अच्छी सफलता हासिल करने के लिए खूब तैयारी करें। नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग।शत्रु परास्त होंगे, मुकदमों में सफलता मिलेगी। 21 तारीख अशुभ
तुला राशि- सप्ताह के आरंभिक ग्रह गोचर कुछ पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति देंगे। यात्रा सावधानीपूर्वक करें, सामान चोरी होने से बचाएं। सप्ताह के मध्य ग्रहगोचर में आए सुधार से विषम परिस्थितियों से लड़ने में मदद मिलेगी। सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी, आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी। माता पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान रखें। 22 तारीख अशुभ
वृश्चिक राशि- सप्ताह का आरंभ शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता की दृष्टि से उत्तम रहेगा।रोजगार के नए अवसर आएंगे।सर्विस में परिवर्तन करना चाह रहे हों अथवा नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना चाह रहे हों तो अवसर का लाभ उठाएं। संतान संबंधी चिंता से मुक्ति मिलेगी। संतान प्राप्ति के भी योग। प्रेम प्रसंगों में मधुरता और बढ़ेगी, विवाह भी कर सकते हैं। 24 तारीख अशुभ
धनु राशि- सप्ताह के ग्रह गोचर मिले-जुले फल देने वाले रहेंगे। किसी महंगी वस्तु का क्रय करेंगे। साहस पराक्रम के वृद्धि होगी किंतु, भाइयों से मतभेद न पैदा होने दें। कोर्ट कचहरी के मामले भी बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा। शादी विवाह से संबंधित वार्ता सफल रहेगी। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। सप्ताहांत ग्रह-गोचर और सफलताएं आपके पक्ष में। 23 तारीख अशुभ
मकर राशि- सप्ताह के आरंभिक ग्रह गोचर पद और गरिमा की वृद्धि कराएंगे। आपके द्वारा लिए गए निर्णय एवं किए गए कार्यों की सराहना होगी। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह बेहतरीन सफलता दायक रहेगा इसलिए परीक्षा में और अच्छे अंक हासिल करने के लिए प्रयास तेज करें। नए कार्य व्यापार आरंभ करने की दृष्टि से भी सप्ताह उत्तम रहेगा। 20 तारीख अशुभ
कुंभ राशि- सप्ताह का आरंभ मानसिक तनाव देगा, फिर भी विलासिता पूर्ण वस्तु का क्रय करेंगे। मकान वाहन के क्रय का योग। रोजगार के लिए किया गया प्रयास सार्थक रहेगा। नौकरी में पदोन्नति एवं नए अनुबंध पर हस्ताक्षर प्राप्ति के योग। विदेशी कंपनी में सर्विस हेतु आवेदन करना अथवा विदेशी नागरिकता के लिए वीजा आवेदन करना बेहतर रहेगा। 22 तारीख अशुभ
मीन राशि- सप्ताह के आरंभ से ही ग्रह गोचर में आया सुधार आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अपनी ऊर्जा शक्ति का पूर्ण उपयोग करते हुए कार्य में लगे रहेंगे तो सफलता की संभावना सर्वाधिक रहेगी। साहस पराक्रम के वृद्धि होगी। कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत किंतु, सप्ताहांत पारिवारिक कलह से मन अशांत रहेगा। 24 तारीख अशुभ