अभी-अभी आयी हनीप्रीत को लेकर ये बड़ी खबर: करने वाली हैं हरियाणा हाईकोर्ट में सरेंडर, जानें पूरा मामला!

चंडीगढ़. लगभग 39 दिन बाद हनीप्रीत ने मीडिया के सामने आ कर सनसनी फैल दी है। हनीप्रीत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह कानूनी सलाह के बाद पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ में सरेंडर कर सकती हैं। उल्लेखनीय है कि हनीप्रीत पर देशद्रोह का मामला दर्ज है और पुलिस 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा के बाद से उन्हें तलाश कर रही है।
अभी-अभी आयी हनीप्रीत को लेकर ये बड़ी खबर: करने वाली हैं हरियाणा हाईकोर्ट में सरेंडर, जानें पूरा मामला!

सवाल- पूरे मसले पर आप क्या कहना चाहेंगी?

हनीप्रीत- जिस हनीप्रीत को आपने दिखाया है, वो हनीप्रीत ऐसी नहीं है. उसे ऐसे दिखाया गया है कि उससे मैं खुद डरने लगी हूं. मैं अपनी मेंटल स्थिति बयां नहीं कर सकती हूं. मुझे देशद्रोही कहा गया है, जो बिल्कुल गलत है. अपने पापा के साथ एक बेटी कोर्ट में जाती है. ऐसा बिना परमिशन के संभव नहीं है।
सवाल-आप पर साजिश रचने का आरोप है. क्या आप खुद को बेगुनाह मानती हैं?
हनीप्रीत- एक लड़की इतनी फोर्स के बीच अकेले बिना परमिशन के कैसे जा सकती है. इसके बाद कहा गया कि मैं गलत आई हूं. सारे सबूत दुनिया के सामने हैं. ऐसे में मैं कहां दंगे में शामिल थी. मेरे खिलाफ किसी के पास क्या सबूत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button