Honor ने नए स्मार्टफोन Honor Play 5T Pro को किया लॉन्च, 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ…

Honor ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Honor Play 5T Pro लॉन्च कर दिया है। ऑनर का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ रैपिड चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। कंपनी इस मिड-रेंज 4G स्मार्टफोन में गेमिंग को ध्यान में रखते हुए प्रोसेसर ऑफर कर रही है। यह फोन अभी चीन में लॉन्च किया गया है। चीन में इसकी कीमत 1499 युआन (करीब 17,200 रुपये) है

ऑनर प्ले 5T प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन का 179 ग्राम है और यह 94.2 के स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट दिया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी की जहां तक बात है तो इस फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। 

साइड-माउंटेड फिंगप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4000mAh की बैटरी लगी है, जो 22.5 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फास्ट चार्जिंग 30 मिनट में फोन की बैटरी को 0 से 53 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है।

ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Magic UI 4.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ड्यूलल सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। 

Back to top button