HMD ग्लोबल नोकिया ने पेश किए नोकिया 3GB RAM के साथ 3 नए वेरियंट

हाल ही में HMD ग्लोबल नोकिया ने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये तों फोन नोकिया 2.1, नोकिया 3.1 और नोकिया 5.1 है। इनके 3 जीबी रैम वेरियंट को पेश किया गया है। बता दें कि ये नोकिया 2, नोकिया 3 और नोकिया 5 के अपग्रेडड वर्जन हैं। इन्हें नोकिया ने पिछले साल ही लॉन्च किया था। इन तीनों फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Nokia 2.1- इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड गो के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। मेमोरी की बात करें तो इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में पावर के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, 3.5एमएम का हेडफोन जैक मौजूद है। इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 6,999 रुपए है।

Nokia 3.1- इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक ऑक्टाकोर MT6750 प्रोसेसर दिया गया है। मेमोरी की बात करें तो यह फोन 2GB/3GB रैम, 16GB/32GB की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में पावर के लिए 2990mAh  की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, 3.5एमएम का हेडफोन जैक मौजूद है। इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 11,999 रुपए है।

Nokia 5.1- इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर काम करता है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक ऑक्टाकोर MT6755S प्रोसेसर दिया गया है। मेमोरी की बात करें तो यह फोन 2GB/3GB रैम, 16GB/32GB की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में पावर के लिए 3000mAh  की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, 3.5एमएम का हेडफोन जैक मौजूद है। इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 14,499 रुपए है।

Back to top button