अमरनाथ श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग कल से शुरू

हवाई मार्ग से अमरनाथ यात्रा पर जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए शुक्रवार से हेलीकॉप्टर  बुकिंग शुरू हो रही है। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध करवाने के लिए तीन कंपनियों से समझौता किया है। श्रद्धालु 27 अप्रैल सुबह दस बजे से ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं। जिन एजेंट्स और टूर एंड ट्रेवल एसोसिएशंस को कंपनियों ने मान्यता दी है, उनके माध्यम से भी श्रद्धालु एडवांस  बुकिंग करवा सकते हैं। हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए हर साल मारामारी रहती है। शुरुआती दिनों में मुश्किल से  बुकिंग होती है। प्रतिदिन यात्रा के दोनों मार्ग (पहलगाम-बालटाल) से दर्जनों उड़ानें भरी जाती हैं। 28 जून से शुरू होकर 26 अगस्त, रक्षा बंधन तक यात्रा चलेगी।

अमरनाथ श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग कल से शुरू

ये तीन कंपनियां देंगी सेवा

इस बार हेलीकाप्टर सेवा उपलब्ध करवाने के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकार्प लिमिटेड, यूटेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड तथा हिमालयन हेली सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया है। बालटाल रूट के लिए श्राइन बोर्ड ने ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकार्प लिमिटेड तथा यूटेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को अनुमति दी है। पहलगाम रूट से केवल हिमालयन हेली सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड से समझौता हुआ है।

एक लाख श्रद्धालुओं का हो चुका है पंजीकरण

दो महीने चलने वाली यात्रा के लिए अभी तक करीब एक लाख श्रद्धालु पंजीकरण करवा चुके हैं। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की ओर से पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक लिमिटेड तथा येस बैंक के सहयोग से देश भर में इन बैंकों की 440 शाखाओं में यात्रा पंजीकरण किया जा रहा है।

करंट रजिस्ट्रेशन की भी होगी व्यवस्था

जो श्रद्धालु बिना पंजीकरण जम्मू पहुंचेंगे उनके लिए जम्मू में करंट पंजीकरण की व्यवस्था भी की जाएगी। श्राइन बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर उमंग नरूला के अनुसार जम्मू में साधु-संतों के लिए गीता भवन व राम मंदिर तथा शेष श्रद्धालुओं के लिए वैष्णवी धाम, सरस्वती धाम व जम्मू हाट में करंट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था होगी। यह व्यवस्था यात्रा आरंभ होते ही कर दी जाएगी। इसके साथ ही सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए जाएंगे। 

Back to top button