सेहत के लिए खतरनाक हो सकता हैं ज्यादा लिप बाम का इस्तेमाल, कई बैक्टीरिया और वायरस…

लड़कियों के सुंदर होंठ चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं, लेकिन आपके फटे होंठ हो तो आपको शर्मिंदगी झेलनी पड़ सकती है। ऐसे में फटे होंठों से निजात पाने के लिए सब लिप बाम लगाना शुरू कर देते हैं पर आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि बार-बार लिप बाम लगाना आपके लिए हानिकारक हो सकता है।

लिप बाम का इस्तेमाल  

कई बार काम के दौरान हमारी उंगलियों पर बीमारियां फैलाने वाले कई बैक्टीरिया और वायरस चिपक जाते हैं। उसी हाथ से बाम भी निकालकर लगा लेते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। 

अपने हाथों को अच्छी तरह साफ करें और उसके बाद ही लिप-बाम लगाएं। कई मामलों में लिप बाम से एलर्जी होता भी देखा गया है।

लिप बाम में जिन केमिकल फ्रेग्नेंस का इस्तेमाल किया जाता है, उससे होंठों को नुकसान पहुंचता है। साथ ही लिप बाम का अच्छा ब्रांड की इस्तेमाल करें।

Back to top button