हरियाणा सरकार का किसानों को दिवाली का तोहफा, 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा गन्ने का भाव

नई दिल्ली। किसानों की मांग को देखते हुए हरियाणा सरकार ने गन्ने के भाव में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। अब 340 रुपये प्रति क्विंटल की जगह 350 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बाजार में चीनी के भाव पर्याप्त नहीं है। बावजूद इसके प्रदेश के किसानों की मांग को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा गन्ने का भाव 10 रु. प्रति क्विंटल बढ़ाया जाएगा।

अभी यह रेट 340 रुपये प्रति क्विंटल है जिसे 350 रु. प्रति क्विंटल किया जाएगा। गन्ने का यह रेट देश में सर्वाधिक है। इसके अलावा फसलों की बिजाई को देखते हुए अब सिरसा और पलवल जिले के कृषि क्षेत्र में 8 के बजाय 10 घंटे बिजली मिलेगी। 

Back to top button