भाई की शादी में हार्दिक पांड्या नेे किया टपोरी डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

केपटाउन टेस्ट में सबसे ज्यादा 93 रन हार्दिक पांड्या ने बनाए। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा 26 और भुवनेश्वर कुमार ने 25 रनों की पारी खेली। हालांकि पांड्या अपने शतक से चूक गए। इसी बीच उनका एक डांसिग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
संकट में बुरी फंसी भारतीय टीम को पांड्या और भुवनेश्वर ने आठवें विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी तब आई जब भारत ने अपने सात विकेट 92 रनों पर ही गिरा दिए थे। आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने चयन को सही साबित करते हुए मैच के दूसरे दिन बड़ी अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका के दोनों सलामी बल्लेबाजों को भी पवेलियन भेजा और भारत की पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में वापसी की उम्मीदों को बरकरार रखा।
हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन के बीच उनका एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या की शादी का है, जिसमें दोनों भाई जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि दिसंबर 2017 में ही क्रुणाल पांड्या ने अपनी गर्लफ्रेंड पंखुड़ी शर्मा के साथ सात फेरे लिए।
Video: सुरेश रैना के गाने का टीजर हुआ रिलीज..दो घंटे में तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड..
क्रुणाल की शादी का ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हार्दिक और क्रुणाल जमकर टपोरी अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में हार्दिक की भाभी पंखुड़ी भी डांस करती नजर आ रही हैं।
बता दें कि हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी और दाहिने हाथ से विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, तो वहीं क्रुणाल पांड्या स्पिन गेंदबाजी करते हैं और बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान क्रुणाल ने कहा था कि उनका अंतिम लक्ष्य अपने छोटे भाई हार्दिक के साथ इंग्लैंड में 2019 विश्व कप खेलना है। अगर मैं और हार्दिक साथ में 2019 विश्व कप में एक साथ खेल पाएं तो यह सपने के साकार होने जैसा होगा।