छात्रओं को परेशान करने वाला युवक हुआ गिरफ्तार

यहाँ के भिंड में एक युवक छात्राओं के सामने गन्दी हरकत कर रहा था. जिसके बाद छात्राओं ने खुद आरोपी को पीटकर कर पुलिस के हवाले कर दिया. यह पूरी वारदात वहां पास में लगे हुए CCTV में भी कैद हो गई. युवक को गिरफ्तार कर उस पर कार्यवाही जारी है.
बताया गया की भिंड में एक 20 वर्ष के करीब युवक ने छात्राओं के सामने ही खुलेआम अपना प्राइवेट पार्ट प्रदर्शित करने लगा. इसके बाद अगले दिन भी उसने यही अश्लील हरकत की. दूसरे दिन जब व्यक्ति दोबारा वहां पहुंचा और फिर से अश्लील हरकतें करनी शुरू कीं तो छात्राएं गुस्सा हो गईं. अगले दिन छात्राओं ने आरोपी शख्स को पकड़कर उसकी जोरदार पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
मध्यप्रदेश: दिव्यांग बच्ची से रेप
प्राप्त हुई इस सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि शख्स किस तरह युवतियों को परेशान कर रहा है. उसने मास्क से अपना चेहरा ढंक रखा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उचित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. गौरतलब है कि कुछ इसी तरह की एक घटना कुछ दिन पहले मुंबई के अंधेरी में बीते शुक्रवार को घटी, जब एक महिला पैसेंजर के सामने ही कैब ड्राइवर हस्तमैथुन करने लगा .