Happy Birthday: अपने पिता से नफरत करते थे जावेद जाफरी, मिथुन के साथ काम करने से किया था इंकार

बॉलीवुड में अपनी दमदार अदाकारी और अपनी कॉमेडी से सभी का दिल जीतने वाले जावेद जाफरी का आज जन्मदिन है। जावेद ने अपने काम से सभी को खुश किया है और उनके हर एक किरदार को फैंस ने प्यार दिया है। जावेद एक एक्टर, वॉयस ओवर आर्टिस्‍ट, डांसर और कॉमेडियन हैं। आप सभी जानते ही होंगे कि जावेद वह अभिनेता है जिन्होंने ‘बूगी वूगी’ से डांस को घर-घर तक पहुंचाया। ‘बूगी-वूगी’ में एकरिंग और जज की भूमिका में जावेद जाफरी और उनके भाई नावेद जाफरी के साथ रवि बहल थे इन तीनों को लोग बड़ा पसंद करते थे।

इन्होने ही डांस के शौकीनों को एक प्लेटफार्म दिया, ताकि वो नाम कमा सकें। हालाँकि बहुत कम लोग जानते हैं कि जावेद जाफरी ने अपने पिता जगदीप जाफरी (शोले के सूरमा भोपाली) के नाम का इस्तेमाल कभी नहीं किया। आपको पता ही होगा कि जगदीप हिन्दी फिल्मों में मशहूर कॉमेडियन थे, लेकिन उनकी शराब और जुआ खेलने की आदत ने उन्हें जावेद से दूर कर दिया। जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) के करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने फिल्मों में अनिल कपूर के साथ ‘मेरी जंग’ से फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने निगेटिव रोल निभाया था। वहीं इस फिल्म के बाद वह ‘जजंतरम, ममंतरम’, ‘तारा रम पम’, ‘धमाल’, ‘100 डेज’, ‘सिंह इज किंग’, ‘बैंग बैंग’ जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आए। उनकी फिल्म धमाल तो सुपर-डुपर हिट रही।

बहुत कम लोग जानते हैं कि जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) अच्छे डांसर हैं, लेकिन उन्होंने मिथुन के साथ ‘डिस्को डांसर’ में काम करने से मना कर दिया था, क्योंकि वह रोल हीरो के नीचे काम करने वाले डांसर का था। केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि जावेद राजनीति में भी कदम रख चुके हैं। जी दरअसल उन्होंने आम आदमी पार्टी से प्रभावित होकर लखनऊ से राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था, हालाँकि वह हार गए थे। फिलहाल उन्हें हमारी तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं।

Back to top button