‘हनु मैन’ 300 करोड़ छूने से महज इतनी दूर

साउथ राज्य से आई डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की ‘हनु मैन’ ने टिकट विंडो पर गर्दा उड़ा दिया है। फिल्म उतार-चढ़ाव के बावजूद अच्छा कलेक्शन कर पाने में कामयाब रही है।

कई फिल्मों के साथ रिलीज हुई थी ‘हनु मैन’
‘हनु मैन’ इस मकर संक्रांति को रिलीज हुई फिल्म है। 12 जनवरी को ये मूवी रिलीज हुई थी। इस के साथ ‘गुंटूर कारम’ , ‘कैप्टन मिलर’ , ‘मेरी क्रिसमस’ और ‘अयलान’ भी रिलीज हुई थी। इन सभी को पीछे छोड़ते हुए ‘हनु मैन’ ने दुनियाभर में कमाई से गदर काटा है। हालांकि, महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ से इस फिल्म को कड़ी टक्कर मिलती रही, लेकिन ‘हनु मैन’ का गदा इन सभी फिल्मों पर भारी पड़ा।

300 करोड़ की ओर चल पड़ा ‘हनु मैन’
तेजा सज्जा की ‘हनु मैन’ फिल्म पर ‘फाइटर’ की रिलीज का भी असर होते नहीं देखने को मिल रहा है। दुनियाभर में 21.35 करोड़ से ओपनिंग लेने वाली ये फिल्म अब भी लोगों को पसंद बनी हुई है। मूवी 300 करोड़ कमाने के बेहद करीब पहुंच चुकी है। फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजयबालन ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन की डिटेल शेयर की है।

‘हनु मैन’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
पहला दिन- 21.35 करोड़
दूसरा दिन – 29.72 करोड़
तीसरा दिन – 24.16 करोड़
चौथा दिन – 25.63 करोड़
पांचवां दिन – 19.57 करोड़
छठा दिन – 15.40 करोड़
सातवां दिन – 14.75 करोड़
आठवां दिन – 14.20 करोड़
नौवां दिन – 20.37 करोड़
दसवां दिन – 23.91 करोड़
ग्यारवां दिन – 9.36 करोड़
बाहरवां दिन – 7.20 करोड़
तेहरवां दिन – 5.65 करोड़
चौदहवां दिन – 4.95 करोड़
पंद्रहवां दिन – 11.34 करोड़
सोहलवां दिन – 9.27 करोड़
सत्रहवां दिन – 12.89 करोड़
अठारहवां दिन- 3.06 करोड़
टोटल- 272.78 करोड़

ओटीटी पर रिलीज होगी ‘हनु मैन’
‘हनु मैन’ को OTT पर भी रिलीज किए जाने की चर्चा है। इसके डिजिटल रिलीज को लेकर Zee5 से कॉन्ट्रैक्ट हुआ था। उसके मुताबिक फिल्म रिलीज के तीन हफ्तों बाद ओटीटी पर स्ट्रीम की जानी थी। लेकिन थिएटर्स में इसकी सफलता को देखते हुए अब यह प्लान बदल गया है। अब यह फिल्म रिलीज के 55 दिन बाद ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। यह मूवी 12 जनवरी, 2024 को रिलीज हुई थी। यानी कि ओटीटी पर फिल्म मार्च में रिलीज की जाएगी।

Back to top button