इजरायल पर हमास ने दागे 130 से ज्‍यादा रॉकेट, इमजेंसी घोषित…

इजरायल (Israel) और फलस्तीन (palestine)के बीच मंगलवार- बुधवार की दरम्‍यानी रात को संघर्ष (Israel-Hamas-conflict) और तेज हो गया है. फिलिस्‍तीन (palestine) की सत्‍ता पर काबिज आतंकवादी संगठन हमाम (Hamas)  ने इजरायल के हवाई हमलों (Israeli air strike) के ताजा जवाब में उस पर 130 से ज्‍यादा रॉकेट (rockets ) यहूदी देश की राजधानी तेल अवीव पर (Tel Aviv) दागे हैं.  इन हमलों में गाजा मेें एक भारतीय महिला की भी मौत हो गई है. वहीं, इजरायल के लोद में प्रमुख झड़पें होने के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ( PM Netanyahu) ने आपातकाल  (State emergency) की घोषणा कर दी.

न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, गाजा के इस्लाम शासक हमास ने कहा कि उसने इजरायली हवाई हमले, जिसमें एक टॉवर ढहा दिया था, उसके जवाब में मंगलवार रात को तेल अवीव पर 130 से अधिक रॉकेट दागे. इसके वीड‍ियो सामने आए हैं.

https://twitter.com/IDF/status/1392184942801653775?

इजरायल ने अपने डिफेंस सिस्‍टम से अधिकतर हमास के राकेट को नष्‍ट कर दिया है, जबकि हमास समर्थक सोशल मीडिया में इजरायल को काफी नुकसान होने का दावा कर रहे हैं. हमास का इजरायल पर यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है.

https://twitter.com/ani_digital/status/1392293370614091777?

इजरायल और हमास के बीच संघर्ष में दो दिनों में 32 फिलिस्तीनियों और तीन इजरायली नागरिकों की मौत हो चुकी है.

Back to top button