मक्का में शुरू हुई हज यात्रा, दुनिया भर से आये 20 लाख से भी अधिक मुस्लिम

दुनियाभर के 20 लाख से अधिक मुसलमानों ने इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल में बुधवार को हज यात्रा शुरू की. इस साल शिया बहुल ईरान के जायरीन- ए- हज फिर से सऊदी अरब के मक्का की यात्रा करेंगे. वर्ष 2015 में भदगड़ में बड़ी संख्या में लोगों की मौत होने और दोनों क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वियों के बीच राजनयिक विवाद के बाद ईरान से पिछले साल जायरीन-ए-हज नहीं भेजे गए थे.Haj pilgrimage begins in Mecca

इस बार हज ऐसे समय में हो रहा है जब खाड़ी बड़े राजनीतिक संकट से गुजर रही है. मक्का की मजिस्द अल हराम में हज के लिए दुनिया के चारों कोनों से मुसलमान पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़े: भारतीय परमाणु परियोजनाओं की की जानकारी लेने के लिए, भारत में घूम रहें जासूस

हज करने के लिए पहुंचे लाखों लोग एहराम पहने भोर में मीना जाने के लिए बसों का इंतजार कर रहे थे. वहां लाख लोग आज सुबह अराफात की पहाड़ी पर जाने से पहले जमा हुए. अराफात की पहाड़ी पर हज का खुतबा होगा.

Back to top button