गुरदासपुर उपचुनाव में 12 बजे तक 26.2% मतदान, नतीजे 15 को

गुरदासपुर.फिल्म एक्टर विनोद खन्ना के निधन के कारण खाली हुई गुरदासपुर लोकसभा सीट पर मंगलवार को वोटिंग हो रही है। दोपहर 12 बजे तक 26.2% मतदान हो भी चुका है उपचुनाव में 15 लाख 17 हजार 436 वोटर 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। संसदीय क्षेत्र के कुल 1781 बूथ पर साढ़े आठ हजार पोलिंग स्टॉफ ईवीएम और वीवीपैट मशीनें लेकर पहुंच चुके हैं। सुबह आठ बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी। वहीं, गुरदासपुर के गांव तेहरा, बूथनगढ़ और बबेहाली में कांग्रेसी और अकाली कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर है, जिसमें 5 लोग घायल भी हो गए हैं। गुरदासपुर उपचुनाव में 12 बजे तक 26.2% मतदान, नतीजे 15 को

पोलिंग बूथों पर जवानों के अलावा सीसीटीवी कैमरे

निष्पक्षचुनाव कराने के लिए संसदीय क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स की 54 कंपनियों के अलावा पंजाब पुलिस बीएसएफ के 10 हजार जवान तैनात हैं। गुरदासपुर जिले में 7 डीएसपी, 3 एसपी कमांडो फोर्स के 4 डीएसपी तैनात किए गए हैं। साथ ही 52 पेट्रोलिंग पार्टियां, 43 नाके, 10 रिजर्व, 6 क्यूआरटी, 9 एफएससी 18 एसएसटी टीमें भी बनाई गई हैं। इन सभी को 24 घंटे ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि बूथों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। पोलिंग लोकेशन, पेट्रोलिंग पार्टियों ड्यूटी कर रहे अधिकारियों को वायरलेस कम्यूनिकेशन के जरिए एक-दूसरे से जोड़ा गया है। गुरदासपुर-पठानकोट की सीमाएं सील कर गाड़ियों और लोगों की तलाशी ली जा रही है।
 
 
 
Back to top button