ऐसे बनाए गणतंत्र दिवस पर लाजवाब तिरंगा पनीर टिक्का

गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में हर साल जनवरी महीने की 26 तारीख को मनाया जाता है। अगर आप भी इस दिन देशभक्ति के रंग में खुद को रंगना चाहते हैं तो उसकी शुरूआत अपनी किचन से कर सकते हैं। आइए जानें इस दिन को खास बनाने के लिए कैसे बना सकते है तिरंगा पनीर टिक्का।  

तिरंगा पनीर टिक्का बनाने के लिए सामग्री-
-400 ग्राम पनीर (बड़े टुकड़ों में कटा हुआ)
– 2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
– 1 टेबलस्पून बेसन
– 1-1 टीस्पून अदरक
– हरी मिर्च और लहसुन का पेस्ट
– थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
– नींबू का रस
– गरम मसाला पाउडर
– जीरा पाउडर
– यलो पैपर पाउडर,
– कसूरी मेथी
– धनिया पाउडर और नमक स्वादानुसार
– 2-2 टेबलस्पून काजू पेस्ट
– फ्रेश क्रीम
– हरी चटनी और पालक प्यूरी
– 1 कप दही (पानी निथारा हुआ)
– थोड़ा-सा खोआ (मैश किया हुआ)
– थोड़ी-सी गुलाब की पंखुड़ियां
– थोड़े-से केसर फ्लेक्स (क्रश किए हुए)
– 1 टेबलस्पून तेल

Back to top button