सरकार ने शुरू की खास स्कीम, 74 रुपये निवेश कर बन सकते हैं करोड़पति…

करोड़पति बनने के लिए जरूरी नहीं कि आप बिजनेस ही करतें हों या कोई बहुत मोटी सैलरी कमाते हों. आप एक सामान्य सी सैलरी में भी करोड़पति बन सकते हैं. ये सरकार ने लोगों के लिए NPS की शुरुआत की थी, ताकि लोग थोड़ा थोड़ा पैसा जमा करके अपने रिटायरमेंट के लिए एक अच्छी रकम जमा कर सकें. 

अगर आप चाहें तो महज 74 रुपये रोजाना बचाकर NPS में डालें तो आप रिटायरमेंट तक 1 करोड़ रुपये आपके हाथ में होंगे. अगर आप यंग हैं और आपकी उम्र 20 साल की है, तो अभी से आप अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग कर सकते हैं, हालांकि इस उम्र में आमतौर पर लोग नौकरी नहीं करते हैं. फिर भी 74 रुपये रोज बचाना कोई बड़ी बात नहीं.

NPS में निवेश से बन जाएंगे करोड़पति

NPS एक मार्केट लिंक्ड रिटायरमेंट ओरिएंटेड इनवेस्टमेंट विकल्प है. इस स्कीम के तहत NPS का पैसा आपको दो जगह निवेश होता है, इक्विटी यानी शेयर मार्केट और Debt यानी सरकारी बॉन्ड्स और कॉर्पौरेट बॉन्ड्स. NPS का कितना पैसा इक्विटी में जाएगा ये आप अकाउंट खोलने के दौरान ही तय कर सकते हैं. आमतौर 75 परसेंट तक पैसा इक्विटी में जा सकता है. इसका मतलब ये हुआ कि इसमें आपको PPF या EPF से थोड़े ज्यादा रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है. 

अब अगर आप NPS के जरिए करोड़पति बनना चाहते हैं तो इसका तरीका बेहद आसान है, बस थोड़ी सी ट्रिक की जरूरत है. मान लीजिए इस वक्त आपकी उम्र 20 साल है. अगर आप दिन का 74 रुपये बचाकर यानी महीने का 2230 रुपये बचाकर NPS में निवेश करते हैं, तो आप ये कर सकते हैं. यानी आप 40 साल बाद जब रिटायर होंगे तो आप करोड़पति होंगे. अब मान लीजिए कि 9 परसेंट की दर से आपको रिटर्न मिला. तो जब आप रिटायर होंगे तो आपकी कुल पेंशन वेल्थ होगी 1.03 करोड़ रुपये. 

NPS में निवेश की शुरुआत

उम्र                        20 साल
हर महीने निवेश       2230 रुपये 
निवेश अवधि           40 साल
अनुमानित रिटर्न       9 परसेंट 

NPS निवेश का बहीखाता

कुल निवेश किया    10.7 लाख रुपये 
कुल ब्याज मिला     92.40 करोड़ रुपये 
पेंशन वेल्थ             1.03 करोड़ रुपये 
कुल टैक्स बचत      3.21 लाख रुपये 
 
अब ये सारा पैसा आप एक साथ नहीं निकाल सकते, इसका 60 परसेंट ही निकाल सकते हैं, बाकी का 40 परसेंट आपको एन्यूटी प्लान में डालना होता है, जिससे आपको हर महीने पेंशन मिलती है. मान लीजिए आपने 40 परसेंट पैसा एन्यूटी में डाल दिया. तो आप जब 60 साल के होंगे तो एकमुश्त रकम 61.86 लाख निकाल सकेंगे और मान लिया जाए की इंटरेस्ट 8 परसेंट है, तो हर महीने पेंशन करीब 27500 हजार रुपये मिलेगी वो अलग. 

पेंशन का हिसाब 

एन्यूटी                                40 परसेंट
अनुमानित ब्याज दर             8 परसेंट
एकमुश्त रकम मिली            61.86 करोड़ 
मंथली पेंशन                        27496 रुपये

हालांकि ये मार्केट लिंक्ड प्रोडक्ट है तो इसके रिटर्न में बदलाव संभव है. किसी भी निवेश का मंत्र होता है उसमें जल्द निवेश शुरू करना. 

Back to top button