डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड में विकास को दी नई गति: बीजेपी के सह प्रभारी आरपी सिंह

Uttarakhand Assembly Elections 2022 भाजपा के उत्तराखंड सह प्रभारी आरपी सिंह ने कार्यकर्त्ताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा की प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने विकास को नई गति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि 22 सिंतबर को पर्यटन नगरी में पहुंचने वाली विजय संकल्प यात्रा की सफलता के लिए सेक्टर और बूथ प्रभारी नियुक्त किए गए।
पौड़ी गढ़वाल जिले के जयहरीखाल प्रखंड के ब्लाक सभाघर में सह प्रभारी आरपी सिंह ने भाजपा कार्यकर्त्ताओं की बैठक ली। इस मौके पर उन्होने पार्टी कार्यकर्त्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की विकास नीतियों को जन-जन तक पहुंचाए। उन्होने कहा की कार्यकर्त्ता पार्टी की रीढ़ है। इस मौके पर विजय संकल्प यात्रा के लिए पार्टी कार्यकर्ताओ को बूथ और सेक्टर स्तर की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में तय किया गया कि विजय संकल्प यात्रा के स्वागत के लिए 100 से अधिक गांवों से पार्टी कार्यकर्त्ता यहां पहुंचेंगे। लैंसडौन विधानसभा प्रभारी जगमोहन रावत ने सभी कार्यकर्त्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया। इस मौके पर विधायक लैंसडौन दलीप सिंह रावत पूर्व राज्य मंत्री आदित्य कोठारी, गढ़वाल प्रभारी ऋषि कंडवाल, जयहरीखाल मंडल अध्यक्ष किरन बौठियाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव शाह, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता देवी आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button