Google photo app पर अब नहीं सेव कर सकेंगे फोटो और वीडियो, यहां जानें क्या लगेगा चार्ज

नई दिल्ली। Google photo app, गूगल फोटो ऐप पर जो यूजर्स फोटो और वीडियो सेव करते है। उनके लिए आने वाले दिनों में मुश्किल बढ़ने वाली है। अभी तक गूगल फोटो ऐप पर फोटो और वीडियो सेव करने के लिए कोई चार्ज नहीं करता था। लेकिन गूगल की नई पॉलिसी के अनुसार अब यूजर्स को फोटो ऐप पर 15 जीबी से ज्यादा डाटा अपलोड करने पर चार्ज देना होगा।

आपको बता दें इस तरह की पॉलिसी गूगल की दूसरी सर्विस जैसे GMail और गूगल ड्राइव में पहले से ही लागू हैं ।आइए जानते है फोटो ऐप में अब 15 जीबी से ज्यादा डाटा अपलोड करने पर कितना चार्ज देना होगा साथ ही गूगल की ये नई पॉलिसी कब से लागू होगी।

1 जून 2021 से लागू होगी गूगल की नई पॉलिसी- गूगल के अनुसार फोटो ऐप पर 15 जीबी से ज्यादा डाटा अपलोड करने के लिए 1 जून 2021 से यूजर्स से चार्ज लिया जाएगा।

इसके साथ ही गूगल ने साफ किया है कि जो यूजर्स 1 जून 2021 से पहले जितना भी डाटा अपलोड करेंगे उन पर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। वहीं गूगल ने कहा की यूजर्स इस बात का ख्याल रखें कि आने वाले दिनों में बेहतर और जरूरी फोटो ही सेव करें।

गूगल फोटो पर हर हफ्ते होते है 28 अरब नए फोटो अपलोड- गूगल के अनुसार गूगल फोटो पर हर हफ्ते करीब 28 अरब नए फोटो अपलोड किए जाते हैं। गूगल का ये भी मानना है कि यह नई पॉलिसी लागू होने के 3 साल के भीतर तक उसके लगभग 80 फीसदी फोटो यूजर 15 GB की निर्धारित सीमा को पार नहीं करेंगे।

ऐसे में बहुत कम यूजर्स को ही गूगल फोटो की नई पॉलिसी का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसके साथ ही गूगल ने ये भी कहा है कि जैसे ही किसी सब्सक्राइबर का स्टोरेज 15GB के कैंप के करीब पहुंचेगा उसको ईमेल या ऐप नोटिफिकेशन के जरिए सूचित किया जाएगा।

15 जीबी से ज्यादा डाटा पर कैसे लगेगा चार्ज- गूगल की नई पॉलिसी के अनुसार यूजर्स के लिए 15 जीबी डाटा फ्री रहेगा। यदि यूजर्स 15 जीबी डाटा की सीमा पार करते है तो उन्हें कम से कम 100 जीबी स्टोरेज की सुविधा लेनी होगी। जिसका चार्ज प्रति महीना 130 रुपये और 1300 रुपये सालाना चुकाना होगा।

यदि यूजर्स 200 जीबी स्टोरेज का प्लान लेते है तो उन्हें 210 रुपये प्रति महीने चार्ज देना होगा। वहीं 2TB और 10TB स्टोरेज के लिए यूजर्स को क्रमश: 650 रुपये महीना और 3,250 रुपये महीने चार्ज देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button