Google लॉन्च किया Pixel 5 स्मार्टफोन, मिला वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट

नई दिल्ली। Google ने आधिकारिक तौर पर Pixel 5 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए गूगल पिक्सल 4 का अपग्रेडेड वर्जन है। Pixel 5 में क्वॉलकॉम में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में वायरलेस चार्जिंग और IPX8 की रेटिंग मिली है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन भी मिलेगा, हालांकि गूगल ने पिक्सल 5 के साथ 3.5 एमएम का हेडफोन जैक नहीं दिया है।

Google Pixel 5, Pixel 4a 5G की कीमत

Google Pixel 5 की शुरुआती कीमत $699 यानी करीब 51,400 रुपये है, जबकि Google Pixel 4a 5G की शुरुआती कीमत $499 यानी करीब 37,000 रुपये है। दोनों फोन के 5जी वैरियंट की बिक्री ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, जापान, ताईवान, ब्रिटेन और अमेरिका में ही होगी। Google Pixel 5 और Pixel 4a 5G भारत में लॉन्च नहीं होंगे।

Pixel 5 में 6 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में पंचहोल कैमरा दिया गया है। साथ ही आपको बता दें कि पहली बार ऐसा हुआ है जब गूगल ने अपने पिक्सल फोन में एज टू एज डिस्प्ले दिया है। 

पिक्सल 5 में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इसमें 4080mAh की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 5 जी का भी सपोर्ट है। Pixel 5 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। कैमरे का मेगापिक्सल 12.2 है। कैमरे के साथ इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन मिलेगा। दूसरा लेंस 16 मेगापिक्सल का है, वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है।

Google Pixel 4a 5G की स्पेसिफिकेशन

Google Pixel 4a 5G में एंड्रॉयड 11 का सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें 6.2 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। डिस्प्ले की क्वालिटी ओएलईडी है और इस पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर है जिसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

इस फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें मेन कैमरा 12.2 मेगापिक्सल का और दूसरा लेंस 16 मेगापिक्सल है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। इस फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है। फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 3885mAh की बैटरी दी गई है, हालांकि इस फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है।

Back to top button