खुशखबरी: अब आसानी से बदल सकेंगे मोबाइल कंपनी, TRAI कर रही है ये तैयारी

आप अपनी मौजूदा टेलीकॉम कंपनी की सेवा से खुश नहीं हैं, तो आप मोबाइल नंबर पोर्टेब्ल‍िटी (MNP) के जरिये कंपनी बदल सकते हैं. जल्द ही यह काम आपके लिए और भी आसान हो जाएगा. टेलीकॉम अथॉरिटी ट्राई इस प्रक्रिया को आसान बनाने की तैयारी कर रही है.

खुशखबरी: अब आसानी से बदल सकेंगे मोबाइल कंपनी, TRAI कर रही है ये तैयारीट्राई मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) प्रणाली को बेहतर करने के लिए काम कर रही है. TRAI के चेयरमैन आर. एस. शर्मा ने बताया कि इस महीने के आख‍िरी तक एमएनपी के मुद्दे पर एक परामर्श पत्र जारी किया जाएगा. शर्मा ने बताया कि इसका उद्देश्य एमएनपी में लगने वाले समय को कम करना है.

शर्मा ने बताया कि हम इस प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए ही परामर्श पत्र ला रहे हैं. इसका मुख्य उद्देश्य प्रक्रिया में लगने वाला समय कम करना और इसमें कुछ जरूरी बदलाव लाने हैं. उन्होंने कहा कि इस पर फिलहाल काम चल रहा है. यह काम निपटते ही हम परामर्श पत्र जारी कर देंगे.

बता दें कि हाल ही में ट्राई ने एमएनपी के शुल्क को 79 फीसदी कम कर दिया था. अब एमएनपी का शुल्क घट चुका है और यह अध‍िकतम 4 रुपये कर दिया गया है.

 
Back to top button