गोलमाल बनी 2017 की सबसे बड़ी फिल्म, किया रिकॉर्ड तोड़ कमाई
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर होने वाली करोड़ों की कमाई का हिस्सा देश के GDP ग्रोथ पर कुछ ना कुछ असर डालता ही है. देश की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कमाई का ज्यादातर हिस्सा बॉलीवुड फिल्मों से ही आता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2013 में GDP ग्रोथ की बात करें तो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के 50,000 करोड़ रुपये के योगदान से ये हिस्सा 0.5% के बराबर था. इस साल कई बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई की है. साल 2017 में बॉक्स ऑफिस पर अब तक रिलीज हुईं 9 फिल्में 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने में कामयाब रहीं हैं. आइए जानें बॉक्स ऑफिस पर साल 2017 में किन फिल्मों ने अब तक सबसे ज्यादा कमाई की.
बाहुबली 2साल की सबसे चर्चित और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कोई है तो वो है बाहुबली 2. एस एस राजमौली के निर्देशन में बनी फिल्म के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 511 करोड़ रुपये की कमाई की. वैसे इसे शुद्ध बॉलीवुड फिल्म नहीं कहा जा सकता. ये बाहुबली फिल्म की सीक्वल फिल्म थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई ने हैरान कर देने वाले आंकड़े दर्ज करवाए. कलेक्शन में भी बाहुबली साबित हुई इस फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड अब तक रिलीज हुई कोई भी बॉलीवुड फिल्म नहीं तोड़ पाई है. रिलीज के पहले ही दिन 40 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली बाहुबली साल की सबसे बड़ी ओपनर के रिकॉर्ड पर भी कायम है.
गोलमाल अगेनइस साल दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी धमाकेदार फिल्म साबित हुई गोलमाल अगेन. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली 2 के बाद साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है. अजय देवगन की हॉरर कॉमेडी पर बेस्ड इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 30.14 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर दूसरी सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रिलीज के तीसरे हफ्ते में ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10 दिनों में 167.52 करोड़ की कलेक्शन कर ली है.
जुड़वा 2जुड़वा 2 फिल्म से वरुण धवन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक कामयाब एक्टर के तौर पर पहचान बनाई है. बॉक्स ऑफिस पर इस साल शाहरुख खान, सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स से आगे निकल चुके वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 ट्यूबलाइट और रईस फिल्म को पछाड़ कर साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है. जुड़वा 2 ने 138.00 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है.
रईसइस साल शाहरुख की फिल्म रईस, जब हैरी मेट सेजल रिलीज हुई. जब हैरी मेट सेजल को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन रईस जरूर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 137.51 करोड़ की कमाई दर्ज करवाई. शाहरुख की ये फिल्म पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के कारण काफी विवादों में रही. फिल्म में माहिरा खान शाहरुख खान की पत्नी के किरदार में नजर आईं थीं.
टॉयलेट एक प्रेम कथाअक्षय कुमार की इस फिल्म ने एक बार फिर साबित कर दिया कि छोटे बजट की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ा मुनाफा कमाने का मादा रखती हैं. फिल्म का बजट लगभग 18 करोड़ बताया गया और फिल्म ने दो दिन की कमाई में ही अपने बजट की भरपाई कर ली थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में ही 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म ने देशभर में बॉक्स ऑफिस पर 134.25 करोड़ रुपये की कमाई की.
काबिलबॉक्स ऑफिस पर रितिक रोशन और यामी गौतम की केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 126.85 करोड़ रुपये की कमाई की है. काबिल ने सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट को बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम कलेक्शन की रेस में पछाड़ दिया. वेबसाइट ट्यूबलाइट ने koimoi.com के मुताबिक फिल्म ने 121.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
टयूबलाइटटयूबलाइट फिल्म को सलमान खान की सबसे खराब कहा जा सकता है. फिल्म को ना ही क्रिटिक्स ने सराहा और ना ही दर्शकों ने. फिल्म ने सलमान के फैन्स को बेहद निराश किया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर देशभर में 121.25 करोड़ कमाई की.
जॉली एलएलबी 2 अक्षय कुमार बॉलीवुड के ऐसे स्टार बन चुके हैं जो लगातार हिट पर हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड बना रहे हैं. इस साल अक्षय की दो फिल्में रिलीज हुई जॉली एलएलबी 2 और टॉयलेट एक प्रेम कथा. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती नजर आईं. ये फिल्म ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि क्रिटिक्स के रेटिंग पैमाने पर भी ये फिल्म खरी उतरी. अक्षय की इस फिल्म ने देशभर में 117.00 करोड़ की कमाई की.
बदरी नाथ की दुल्हनियाये साल छोटे बजट की फिल्मों के लकी साबित रहा है. साल की छोटे बजट की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म बदरीनाथ की दुल्हनिया का नाम भी शामिल है. लड़कियों के प्रति सोच बदलने को लेकर बुनी गई इस फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. करीब 47 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने देशभर में 116.60 करोड़ रुपये की कमाई की.
इसे भी पढ़े: ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की अम्मी की रियल लाइफ की तस्वीरें देखकर, खुली रह जाएगी आपकी आंखें
बादशाहो अजय देवगन स्टारर फिल्म साल 2017 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10वीं फिल्म है. बड़े बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती दौर में कलेक्शन का अच्छा आंकड़ा दर्ज करवाया लेकिन बाद में फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई. 80 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होने से चूक गई. फिल्म की देशभर में कमाई महज 78.02 करोड़ रुपये ही दर्ज की गई.