सोना 454 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा, चांदी भी 751 रुपये बढ़ी

नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में आई कमजोरी के चलते घरेलू बाजार में सोने की कीमतें बढ़ गई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के दाम 454 रुपये बढ़ गए है। वहीं, एक किलोग्राम चांदी के दाम 751 रुपये बढ़ गए हैं।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य में आए सुधार और अमेरिका की ओर से राहत पैकेज की प्रयास आगे बढ़ने की उम्मीद के चलते अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डॉलर के बढ़ने से सोने की कीमतें लुढ़क गई है। अब कारोबारियों की नजर अमेरिकी केन्द्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की चेयरमैन जेरोम पॉवेल की की टिप्पणियों पर है। पावेल आज कांफ्रेस में अपना बयान देंगी। बुधवार को फेडरल रिजर्व की 15-16 सितंबर की बैठक का ब्यौरा जारी होगा।

सोने की नई कीमतें- एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक, दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने के दाम 454 रुपये बढ़कर 51,879 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ पहुंच गया हैं। इसके पिछले सत्र यानी सोमवार को कारोबार के अंत में सोना 51,425 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के रुख के साथ 1900 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

चांदी की नई कीमतें- गोल्ड की तरह चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। मंगलवार को एक किलोग्राम चांदी के दाम 751 रुपये बढ़कर 63,127 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए है। वहीं, इससे ठीक एक दिन पहले सोमवार को चांदी 62,376 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और उन्होंने फिर से कामकाज संभाल लिया। इससे वैश्विक जोखिम की धारणा में सुधार हुआ। इसके अलावा डॉलर में नरमी से भी सोने के दाम स्थिर रहे। दुनिया की दूसरी प्रतिद्वंदी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर इंडेक्स 0.1 फीसदी की गिरावट आई। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.1% बढ़कर 24.37 डॉलर प्रति औंस, प्लैटिनम 0.1% बढ़कर 897.99 डॉलर, जबकि पैलेडियम 0.2% की गिरावट के साथ 2,356.85 डॉलर पर बंद हुआ।

Back to top button