सोना-चांदी हुआ सस्ता, सर्राफा बाजारों में ​गिरा भाव, जानें आज का रेट

नई दिल्ली। सर्राफा बाजारों में आज सोना-चांदी दोनों सस्ता हो गए है। आज यानी 20 अक्टूबर को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड 210 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 50813 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं चांदी के हाजिर भाव में भी 918 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है। चांदी आज 61622 रुपये प्रति किलो पर आ गई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 20 अक्टूबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु20 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)19 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)5081351023-210
Gold 995 (23 कैरेट)5061050819-209
Gold 916 (22 कैरेट)4654546737-192
Gold 750 (18 कैरेट)3811038267-157
Gold 585 ( 14 कैरेट)2972629848-122
Silver 99961622 Rs/Kg62540 Rs/Kg-918 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Back to top button