रिकॉर्ड स्तर से 11000 रूपये सस्ता हुआ सोना, देखें आज का ताजा भाव…

शादियों के सीजन में सोना लगातार सस्ता हो रहा है. इस साल एक जनवरी से अब तक सर्राफा बाजार में सोना (24 कैरेट) 4,963 रुपये (9.89 प्रतिशत) सस्ता हुआ है. भारत में आज सोने की कीमतें 10 महीने के निचले स्तर के करीब पहुंच गई. आज एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 0.11% की गिरावट के साथ 45,500 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. बता दें कि पिछले सात दिनों में ये छठी बार गिरावट आई है. अगर चांदी की बात की जाए तो चांदी वायदा 69,216 प्रति किलोग्राम पर सपाट रही. सोना 10 महीने में करीब 11 हजार रुपये तक सस्ता हो चुका है. अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.

सोने की नई कीमतें: दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को गोल्‍ड के भाव 45,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जो 10 महीनों का सबसे निचला स्तर है. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 44,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.2% लुढ़ककर 1,734.16 डॉलर प्रति औंस परआ गया.

चांदी की नई कीमतें: चांदी की कीमतों में बुधवार को कोई खास असर नहीं रहा. दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी वायदा 69,216 प्रति किलोग्राम पर सपाट रही. वहीं पिछले कारोबारी सत्र में कीमती धातु 1,847 रुपये की गिरावट के साथ 67,073 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज चांदी 0.3% फिसलकर 26.67 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.इंटरनेशनल एंड कमोडिटी एट कैपिटल एडवाइजर क्षितिज पुरोहित ने कहा कि गोल्ड अभी साइडवे ट्रेंड कर रहा है. यानी इसकी कीमत में कोई भारी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. और एमसीएक्स गोल्ड 45600-45800 के स्तर तक रह सकता है. वहीं केडिया एडवायजरी के एमडी अजय केडिया का कहना है कि सोने को 44,500-45000 रुपए के बीच सपोर्ट है. इसका मतलब है कि इसकी कीमत 45 हजार रुपए से बहुत नीचे आने की संभावना नहीं है. केडिया के मुताबिक शॉर्ट टर्म में सोना या तो इसी रेंज में रहेगा या ऊपर चढ़ेगा.

सोना खरीदने का अच्छा मौका: घरेलू बाजार में सोने की जोरदार मांग बनी हुई है. शादियों का सीजन चल रहा है और कीमतें काफी नीचे आ गई हैं. ऐसे में मांग का दबाव और बढ़ेगा. इस लिहाज से कीमतों में गिरावट शॉर्ट टर्म की बात है. सोना जल्द बाउंस बैक करेगा. इसलिए यह सोने के ज्वैलरी खरीदने का सबसे सुनहरा माैका है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button