रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोने का भाव, चांदी में भी भारी उछाल…

सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का दौर जारी है। इन धातुओं की घरेलू और वैश्विक दोनों ही कीमतों में मंगलवार को तेजी देखी गई है। भारी उछाल के चलते सोने के घरेलू और वैश्विक भाव रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर आ गए हैं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह 9 बजकर 8 मिनट पर पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव 309 रुपये की तेजी के साथ 52,410 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर ट्रेंड कर रहा था।

वहीं, पांच अक्टूबर 2020 के सोने की वायदा कीमत इस समय 306 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 52,558 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। यह भी इस सोने का अब तक का उच्चतम है। इसके अलावा चार दिसंबर 2020 के सोने का वायदा भाव भी मंगलवार सुबह एमसीएक्स पर बढ़त के साथ 52,680 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

वैश्विक स्तर पर भी सोने का भाव रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेंड करता दिखा है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव मंगलवार को ट्रेडिंग के दौरान 2,000 डॉलर प्रति औंस तक चला गया। ब्लूमबर्ग के अनुसार यह सोने का उच्चतम स्तर है। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव मंगलवार को ट्रेडिंग के दौरान 1,981.27 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक चला गया है। यह वैश्विक हाजिर सोने का उच्चतम स्तर है।

उधर चांदी की बात करें, तो इसकी भी कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। घरेलू वायदा बाजार में एमसीएक्स पर चार सितंबर 2020 की चांदी का वायदा भाव मंगलवार सुबह 1,720 रुपये की उछाल के साथ 67,248 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करता दिखा। वहीं, चार दिसंबर 2020 की चांदी का वायदा भाव एमसीएक्स पर मंगलवार सुबह 1592 रुपये की तेजी के साथ 68,629 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

Back to top button