इस साल 5500 रुपये सस्ता हुआ सोना वायदा, जानिए कितनी है चांदी के भाव

पिछले सत्र में आई गिरावट के बाद भारत में सोने की वायदा कीमत में बढ़ दर्ज की गई। एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 0.3 फीसदी ऊपर 44,360 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। पिछले सत्र में यह 44,150 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी वायदा 0.5 फीसदी बढ़कर 66,202 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। भारत में सोने की दरें गिरकर 11 महीने के निचले स्तर पर आ गई हैं। अगस्त के 56,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर से यह करीब 12 हजार रुपये नीचे है। इस साल की शुरुआत से सोना 5,500 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे है।


वैश्विक बाजारों में इतनी रही कीमत
वैश्विक बाजारों में, सोने की दरों में बढ़त हुई, लेकिन अमेरिकी डॉलर और उच्च अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड से यह सीमित रही। सोना 1,687.90 डॉलर प्रति औंस पर था। अन्य कीमती धातुओं में चांदी का भाव 25.12 डॉलर प्रति औंस तक बढ़ गया जबकि प्लैटिनम 0.1 फीसदी बढ़कर 1,136.57 डॉलर हो गया। 


कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है ईटीएफ का प्रवाह 
दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग्स शुक्रवार के 1,069.26 टन के मुकाबले सोमवार को 0.5 फीसदी गिरकर 1,063.43 टन हो गई। स्वर्ण ईटीएफ सोने की कीमत पर आधारित होते हैं और उसके दाम में आने वाली घट-बढ़ पर ही इसका दाम भी घटता बढ़ता है। मालूम हो कि ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने को अधिक महंगा बनाता है।

ब्रेंट क्रूड के उतार-चढ़ाव के बाद तेल 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चला गया। वहीं बिटक्वाइन 53,000 डॉलर के ऊपर है।

इन कारकों से प्रभावित होता है सोना-चांदी
अमेरिकी डॉलर में उतार-चढ़ाव, बढ़ते कोरोना वायरस के मामले और इससे संबंधित प्रतिबंध, प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं से मिश्रित आर्थिक डाटा, अतिरिक्त प्रोत्साहन उपायों और ब्रेक्सिट अनिश्चितता से सोने और चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव देखा आता है। ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। 

Back to top button