जल्द कर लें खरीदारी, महंगा हो सकता है सोना, चांदी के भी बढ़े भाव

नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है। वहीं, नवरात्रि की शुरुआत के साथ सोने-चांदी का भाव भी बढ़ना शुरू हो गया है। पिछले दो दिनों में सोने का भाव 50-100 रुपए कम हुआ था लेकिन आज वायदा बाजार MCX पर सोने की कीमतें तेजी से बढ़ी। आज MCX पर शुरुआती कारोबार में दिसंबर प्रति 10 ग्राम सोना का भाव 0.27% से बढ़कर 51,047 पर पहुंच गया, जबकि प्रति कि.लो. चांदी का भाव 0.6% बढ़कर 63,505 रुपए हो गई।

वैश्विक बाजारों में इतनी बड़ी कीमत

पिछले सत्र में सोना 0.45% चढ़ा था जबकि चांदी 1.6% उछल गई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर अमेरिका का राहत पैकेज आया तो डॉलर इंडेक्स में गिरावट आ सकती है, जिससे सोने-चांदी को कुछ सपोर्ट मिल सकता है। MCX क्लोजिंग बेसिस पर सोने में 50,550 रुपए का सपोर्ट है और अगर भाव 50,800 रुपए के ऊपर टिका रहता है तो सोने के भाव 51,050-51,100 रुपए से ऊपर पहुंच सकता है। वहीं, चांदी में भी 62,000 रुपए का सपोर्ट है। चांदी में 63,200 रुपए के ऊपर टिकने पर भाव 64,000-64,500 रुपए के पार पहुंच सकता है।

महंगा हो सकता है सोना

भारत में भी महंगा हो सकता है सोना

इंटरनेशनल हाजिर मार्केट में सोने का भाव 0.3% से बढ़कर 1,912.11 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 0.7% से बढ़कर 24.82 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई है। वहीं, इंटनेशनल मार्केट में प्लेटिनम 0.3% से बढ़कर 873.89 डॉलर पर मिल रहा है। नई कीमतों को देखते हुए एक्सपर्ट मान रहे हैं कि घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतें बढ़ सकती है।

HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने की नई कीमतों में हल्की बढ़त आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9% वाले 10 ग्राम सोने का भाव मंगलवार को 268 रुपए तक गिरे थे। मंगलवार को प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 50,860 रुपए थी। वहीं, सोमवार को 10 ग्राम सोने के दाम 51,128 रुपए पर बंद किए गए थे।

त्योहारी सीजन में बढ़ेगी मांग

त्योहारी सीजन के चलते भारत में सोने-चांदी के भाव बढ़ने की आशंका जताी रही हैं। हालांकि इस साल सोने के भाव 25% तक बढ़े। बता दें कि पिछले साल भारत में सोने का आयात 1.36 अरब डॉलर था, जो इस साल बढ़कर 3.7 अरब डॉलर हो गया है। इसके साथ ही चीन के बाद भारत सोना खरीदने वाला सबसे बड़ा खरीददार बन गया है। भारत में सोने पर 12.5% आयात शुल्क और 3% GST लगता है।

Back to top button