आज फिर सोने-चांदी के भाव गिरे, जानें क्या है आज का भाव?

नई दिल्ली। सर्राफा बाजारों में आज फिर सोने-चांदी के भाव गिरे हैं। हालांकि यह गिरावट मामूली है। देशभर के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 6 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर होकर 49040 रुपये पर खुला।

जबकि चांदी 276 रुपये सस्ती होकर 62431 रुपये प्रति किलो पर खुली। वहीं 22 कैरेट सोना भी 5 रुपये सस्ता होकर 44921 रुपये पर आ चुका है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 14 दिसंबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु

14 दिसंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

10 दिसंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 49040 49046 -6
Gold 995 (23 कैरेट) 48844 48850 -6
Gold 916 (22 कैरेट) 44921 44926 -5
Gold 750 (18 कैरेट) 36780 36785 -5
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28688 28692 -4
Silver 999 62324 रुपये प्रति किलो 62600 रुपये प्रति किलो -276 रुपये प्रति किलो

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button