लगातार तीसरे दिन भी आई सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का का ताजा भाव

लगातार तीसरे दिन भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी रही। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.21 फीसदी गिरकर 48,485 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी वायदा 59,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले दो दिनों में भारत में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई थी। पिछले सत्र में सोना वायदा 900 रुपये फिसला था, मंगलवार को यह 750 रुपये सस्ता हुआ था। चांदी की बात करें, तो मंगलवार को चांदी 1,600 रुपये गिरी थी और पिछले सत्र में यह 800 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई थी।

वैश्विक बाजारों में 1,809.41 डॉलर पर पहुंचा दाम
वैश्विक बाजारों में आज कमजोर डॉलर के कारण सोना हाजिर 0.1 फीसदी चढ़कर 1,809.41 डॉलर प्रति औंस हो गया है, जो पिछले सत्र में 1,800.01 डॉलर पर था। यह 17 जुलाई के बाद इसका निचला स्तर था। अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर इंडेक्स में आज 0.14 फीसदी की गिरावट आई, जिससे बुलियन अन्य मुद्रा धारकों के लिए सस्ता हो गया।
चांदी में तेजी, प्लैटिनम में गिरावट
अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.2 फीसदी बढ़कर 23.29 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.2 फीसदी गिरकर 959.64 डॉलर हो गया। मंगलवार को अमेरिका के बाजार डाउ जोंस इंडेक्स में 1.54 फीसदी की बढ़त आई और यह 454.97 अंक ऊपर 30,046.20 पर बंद हुआ था।  इंडेक्स पहली बार इस स्तर पर बंद हुआ है। आज एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है।

दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF), एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग सोमवार के 1,213.17 टन से मंगलवार को 1.1 फीसदी गिरकर 1,199.74 टन रही।

कोरोना वायरस महामारी की वैक्सीन में प्रगति और हाल ही में जारी हुए यूएस मैन्युफैक्चरिंग डाटा से निवेशक प्रभावित हुए हैं, जिससे सोने और चांदी की कीमत बदली है। सोने के व्यापारियों को आज अमेरिकी फेडरल रिजर्व की रेट-सेटिंग समिति की अंतिम बैठक के मिनट्स का इंतजार है।

Back to top button