सोना-चांदी की कीमतों में आई आज भारी गिरावट, जानिए आज का रेट

पिछले कुछ दिनों में आई तेजी के बाद आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.1 फीसदी गिरकर 46,793 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी वायदा 0.4 फीसदी गिरकर 67,240 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। पिछले दो सत्रों में सोना 1,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा है। पिछले हफ्ते पीली धातु 44,100 के एक साल के निचले स्तर तक गिर गई थी।

वैश्विक बाजारों में इतनी रही कीमत
वैश्विक बाजारों में, कमजोर अमेरिकी डॉलर के बीच सोने की कीमत एक महीने के उच्च स्तर पर स्थिर थीं। हाजिर सोना 1,755.91 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। इस सप्ताह अब तक सोना 1.5 फीसदी बढ़ा है, जिसे अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट का समर्थन मिला। अन्य कीमती धातुओं में, चांदी की कीमत 25.45 डॉलर पर सपाट थीं, जबकि प्लैटिनम 0.3 फीसदी गिरकर 1,225.95 डॉलर हो गया।

इस साल आ सकती है 35 फीसदी तेजी
खुदरा आभूषण उद्योग में इस साल 30-35 फीसदी तेजी की उम्मीद है। इंडिया रेटिंग्स ने एक रिपोर्ट में कहा, आर्थिक गतिविधियों के कोरोना पूर्व पर पहुंचने और सोने की कीमतों में नरमी से सुधार को गति मिलेगी। इससे पहले 2020-21 की तीसरी तिमाही में त्योहारी सीजन, शादी-विवाह के कारण मांग बढ़ने और कीमतों में 10 फीसदी गिरावट के कारण सोने की मांग में तेजी देखने को मिली थी। रिपोर्ट के मुताबिक, मांग में वृद्धि की वजह से चालू वित्त वर्ष के मुकाबले 2021-22 में आभूषणों की मांग 30-35 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है । 

सोने का सबसे बड़ा आयातक देश है भारत
भारत दुनिया का सबसे बड़ा सोने का आयातक देश है। मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए सोने का आयात किया जाता है। मात्रा के हिसाब से भारत सालाना 800 से 900 टन सोने का आयात करता है ।

Back to top button