सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के एमडी और सीईओ बने गौरव बनर्जी
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने गौरव बनर्जी को अपना नया प्रबंध निदेशक और सीईओ बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 अगस्त या उससे पहले वह इस पद को ग्रहण कर सकते हैं।
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई ) ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार के कंटेंट प्रमुख रहे गौरव बनर्जी को अपना नया प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है। हाल ही में एनपी सिंह ने एलान किया था कि सोनी के भारतीय प्रभाग में 25 साल तक कई महत्वपूर्ण पदों पर रहने के बाद वे इस्तीफा दे रहे हैं। अब उनकी जगह गौरव लेने जा रहे हैं।
नई पारी को लेकर उत्साहित हैं गौरव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरव की नियुक्ति इस पद पर 26 अगस्त या उससे पहले भी हो सकती है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “एसपीएनआई में एमडी और सीईओ की भूमिका निभाने को लेकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। एनपी सिंह के नेतृत्व में एसपीएनआई ने मनोरंजन इंडस्ट्री में जबर्दस्त सफलता हासिल की है। मैं प्रतिभाओं से भरी टीमों का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हूं। हम मूल प्रोग्रामिंग में नए मोर्चे की तलाश करेंगे। अपने दर्शकों के अनुभवों को और बेहतर करते हुए वितरण और राजस्व को बढ़ाएंगे। साथ मिलकर हम मनोरंजन में नए मानक स्थापित करेंगे और अपने दर्शकों और हितधारकों को असाधारण मूल्य प्रदान करेंगे।”
रह चुके हैं डिज्नी प्लस हॉटस्टार के कंटेंट हेड
गौरव भारत के सबसे अनुभवी कंटेंट एग्जीक्यूटिव में से एक हैं। हाल ही में वे डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए कंटेंट हेड और स्टार भारत हिंदी और इंग्लिश मूवीज, किड्स एंड इंफोटेनमेंट और रीजनल (ईस्ट) के बिजनेस हेड बनाए गए थे। इस दौरान उन्होंने कई भाषाओं में कंटेंट की देखरेख की और ओरिजिनल सीरीज और फिल्मों का नेतृत्व भी किया। डिज्नी और जियोसिनेमा की मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच विलय की खबरों के बीच गौरव की भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार से बाहर आने की बात सामने आई थी।