गंगोत्री हिमालय की चोटियां रोमांच से हैं भरपूर, पर्यटकों की एडवांस बुकिंग

यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम के कपाट और गंगोत्री नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार खुलने के साथ ही सीमांत उत्तरकाशी जिले में ट्रैकरों की चहलकदमी भी बढ़ने लगी है। साहसिक खेलों के शौकीनों ने महीनेभर पहले ही एडवांस बुकिंग करा दी है। जबकि, कई दल गोमुख, तपोवन व दयारा के लिए रवाना हो चुके हैं। इससे ट्रैकर व्यवसायियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। 

गंगोत्री हिमालय की चोटियां रोमांच से हैं भरपूर, पर्यटकों की एडवांस बुकिंग

गंगोत्री नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार 15 अप्रैल को सैलानियों के लिए खोले जा चुके हैं। इसके बाद से यहां सैलानियों का जमघट लगा हुआ है। सैलानी बर्फ से ढकी चोटियों के साथ ही गोमुख का भी दीदार कर रहे हैं। विदेशी ट्रैकरों के कई ग्रुप अनजान चोटियों की ओर कदम बढ़ाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। Advertisement

स्नो स्पाइडर ट्रैक एंड टूर के संचालक भागवत सेमवाल ने बताया कि ट्रैकिंग के लिए देश-विदेश के दस दलों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। यह दल 30 अप्रैल से पहले यहां पहुंच जाएंगे। जबकि, कोलकाता का तीन-सदस्यीय दल शुक्रवार को तपोवन और दिल्ली का छह-सदस्यीय दल दयारा के लिए प्रस्थान कर गया। बताया कि तीन मई को विदेशियों का एक पांच-सदस्यीय दल भी तपोवन के लिए रवाना होगा। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button