एक क्रेन में गणेशजी, दूसरे में लटका था युवक, कुछ ऐसे दी विदाई

इंदौर।अनंत चतुदर्शी के दिन गजानन को विदा करने के साथ ही जगह-जगह झांकियों का कारवां निकला। इस वर्ष पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनंत चतुर्दशी पर व्यापक जागरूकता दिखाई दी। हजारों लोगों द्वारा मिट्‌टी की छोटी प्रतिमाओं का घर-घर विसर्जन किया गया तो कई स्थानों पर नगर निगम द्वारा अस्थायी कुंड में संग्रहित किया गया। लेकिन देवास के राजा को विसर्जित करने के लिए भक्तों को बहुत मशक्कत करना पड़ी।एक क्रेन में गणेशजी, दूसरे में लटका था युवक, कुछ ऐसे दी विदाई

– मंगलवार शाम को देवास के राजा की प्रतिमा लेकर भक्त नाचते गाते जलायश पहुंचे। यहां जब प्रतिमा के विसर्जन की बात आई तो एक क्रेन बुलवाई गई। क्रेन के सहारे प्रतिमा को पानी में उतारा गया, लेकिन प्रतिमा पानी में नहीं डूबी क्योंकि, यहां पानी का जलस्तर 7 फीट के करीब था और प्रतिमा काफी बड़ी। इसके बाद आयोजकों ने दूसरी क्रेन बुलवाई और एक युवक बेल्ट के सहारे उसमें खड़ा हुआ और प्रतिमा के पास पहुंचा। यहां लटके युवक ने प्रतिमा को आड़ी कर पानी में डुबोया।

Back to top button