गणेश चतुर्थी: भोग लगाने के लिए घर पर ऐसे बनाए ‘चना दाल हलवा’

आज गणेश चतुर्थी का पावन पर्व हैं जिसमें गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना कर उन्हें विभिन्न प्रकार के भोग लगाए जाते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए चना दाल हलवा बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो लाजवाब रहेगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
चना दाल – 1 कप
चीनी – 1 कप
देसी घी – 4 बड़े चम्मच
पानी – 1 कप
केसर – 1/4 छोटा चम्मच
लौंग पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
इलायची पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
बादाम – 10-12 (कटे हुए)
काजू – 10-12 (कटे हुए)
गार्निशिंग के लिए बादाम – 1 बड़ा चम्मच (कटे हुए)
chana dal halwa recipe,recipe,recipe in hindi,ganesh chaturthi special recipe
बनाने की विधि
- सबसे पहले एक बाउल में दाल और पानी डालकर 2 घंटे के लिए भिगोएं। आप चाहें तो दाल को सीधे कुकर में डालकर 4-5 सीटियां भी लगा सकते हैं।
- अब एक पैन में घी डालकर मीडियम आंच में पिघलाएं।
- दाल को छननी से छान कर पैन में डालकर अच्छे से चलाते हुए भूनें।
- इसे तब तक भूनें जब तक हलवे से घी न हो जाए।
- दाल के गाढ़ा होने या इसमें खुशबू आने पर केसर डालकर मिलाएं।
- अब इसमें चीनी, इलायची पाउडर, लौंग, बादाम और काजू डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- करीब 8-10 मिनट तक पकाने के बाद गैस बंद कर दें।
- आपका हलवा बन कर तैयार है। इसे प्लेट में निकाल कर बादाम से गार्निश करें उसके बाद गणपति बप्पा को भोग लगाकर प्रसाद स्वरूप खाएं।