मजेदार जोक्स: संता ने अपनी पत्नी से कहा तुम कितनी फिजूलखर्ची करती हो, और फिर…!

1.
बेटा – पापा, मेरी एक छोटी सी समस्या है…!

पापा – बोलो बेटा…?

बेटा – पापा मैंने सुना है कि प्रहलाद इसलिए पूजा गया
क्योंकि उसने त्रेता युग में अपने पापा की बात नहीं मानी थी…!!!

और श्रीराम इसलिए पूजे जाते हैं, क्योंकि उन्होंने सतयुग में अपने
पापा की आज्ञा का पालन किया था। कृपया मुझे बताएं मैं आपकी
आज्ञा का पालन करूं या नहीं!!!!

पापा – प्यारे पुत्र, यह कलयुग है, हम दोनों के लिए अच्छा यही होगा
कि हम दोनों तेरी मां की आज्ञा का पालन करें…!!!

2.
संता ने पत्नी को टोका – तुम कितनी फिजूलखर्ची करती हो…!

पत्नी पलट कर बोली – और जो आप करते हो वो…?

संता – कौन सी फिजूलखर्ची…?

पत्नी – कब से अपनी एलआईसी की किश्तें भर रहे हो,
आज तक काम आई…?

3.
पप्पू – भारत अकेला ऐसा देश है, जहां मौसम के लिए भी
इंसानों को जिम्मेदार ठहराया जाता है…!

गप्पू – वो कैसे…?

पप्पू – अरे लोग कहते नहीं हैं कि ‘क्या गुप्ता जी बड़ी गर्मी करवा दी आपने’!!!

4.
डॉक्टर – घबरा मत पांडे, ये तेरा पहला ऑपरेशन है
तो क्या हुआ… बहुत छोटा सा तो ऑपरेशन है…!
.
मरीज – लेकिन मेरा नाम तो पांडे नहीं है…!
.
डॉक्टर – मुझे पता है…पांडे मेरा नाम है…!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button