कमजोर मांग से सोने में आई इतनी गिरावट

सर्राफा बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी. वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच स्थानीय जौहरियों की कमजोर मांग से सोने की कीमत 85 रुपये टूटकर 32,225 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी. लगातार कई दिनों तक चढ़ने के बाद कल और आज सोने के दाम में गिरावट देखी गई है.

दिल्ली और ग्लोबल बाजार में सोने के दाम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 85-85 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश 32,225 और 32,075 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसमें कल 140 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी थी. आठ ग्राम की गिन्नी का भाव भी 100 रुपये टूटकर 24,800 रुपये प्रति पीस रहा. वैश्विक स्तर पर सोना 0.82 फीसदी घटकर 1324.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ है.

चांदी की चाल पर भी दिखा असर

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का बनाने वाली कंपनियों की कमजोर मांग से चांदी भी 850 रुपये लुढ़ककर 40,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी. सोने की तरह चांदी तैयार 850 रुपये लुढ़ककर 40,500 रुपये प्रति किलो और साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी 825 रुपये की गिरावट के साथ 39,475 रुपये प्रति किलो रही. चांदी सिक्का भी 1,000 रुपये टूटकर प्रति 100 इकाई 75,000 रुपये लिवाल और 76,000 रुपये बिकवाल पर पहुंच गया. वैश्विक स्तर पर चांदी 2.99 फीसदी टूटकर 16.58 डॉलर प्रति औंस पर पर पहुंच गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button