दिल्ली से लेकर लाहौर-काबुल तक आए भूकंप झटके

दिल्ली और एनसीआर में बुधवार की दोपहर भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए. ये झटके 12 बजकर 40 मिनट पर झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई है और भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर हिंदुकुश इलाका रहा है.

भूकंप के ये झटके दिल्ली के साथ पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए हैं. दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में इसका असर देखने को मिला. इसके साथ ही पाकिस्तान, अफगानिस्तान और कजाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 नापी गई है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बलूचिस्तान में कई लोगों घायल हुए हैं. द नेशन की रिपोर्ट के मुताबिक बलूचिस्तान में स्कूल गिरने से कई बच्चे घायल हो गए हैं. वहीं, क्वेटा में दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई है.

अभी-अभी: चीन-पाकिस्तान के रडार में न आने वाली ‘करंज’ नौसेना में शामिल

190 किलोमीटर नीचे थी भूकंप की गहराई

सिस्मोलॉजी के निदेशक विनीत गहलोत ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि भूकंप की गहराई जमीन के 190 किलोमीटर नीचे थी, इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. अगर इतनी गहराई नहीं होती, तो एशिया क्षेत्र में बड़ा नुकसान हो सकता था.

जम्मू-कश्मीर सहित PAK-अफगानिस्तान में लगे झटके

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रावलकोट, लाहौर, मीरपुर और मुजफ्फराबाद के साथ ही जम्मू-कश्मीर के पुंछ सहित तमाम इलाकों में भूकंप का असर देखने को मिला है.

जहां तक भारत की बात है पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए हैं. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित उत्तर भारत के राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

Back to top button