अमिताभ बच्चन के मोजे को देख दोस्त ने किया मजाक, दिया पाकीजा फिल्म का ट्विस्ट

नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड के महानायक के रूप में जाना जाता है। बच्चन जहां जाते हैं उनका रुतबा अलग ही होता है। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर्स में से एक अमिताभ की एक्टिंग की तारीफ जितनी होती है, उनके फैशन सेंस को भी उतना ही पसंद किया जाता है। कभी वह हूडी पहने नजर आते हैं, तो कभी कुर्ता-पायजामा। वही शो कौन बनेगा करोड़पति पर अमिताभ का अलग ही स्टाइल स्टेटमेंट देखने को मिलता है।

अमिताभ बच्चन केबीसी के मंच पर अलग-अलग तरह की टाई, सूट और सॉक्स पहने नजर आ चुके हैं। अब उन्होंने केबीसी के मंच पर खिंची अपनी एक फोटो शेयर की है। फोटो में अमिताभ ब्लू पैंट-सूट पहने हुए हैं। सभी का ध्यान उनके फंकी सॉक्स पर जाता है। व्हाइट कलर के डिजाइनर सॉक्स काफी अच्छे हैं। अमिताभ ने बताया है कि कैसे किसी ने उनके सॉक्स पर पाकीजा का डायलॉग बोलकर उन्हें ट्विस्ट दिया।

अमिताभ को यह ट्विस्ट पसंद आया और इसे लेकर उन्होंने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘एक दोस्त ने मेरा यह फोटो देखा और आइकॉनिक फिल्म पाकीजा का डायलॉग बोला, उन्होंने मुझे बोला आपके पिछली रात के ब्लॉगपोस्ट वाले फोटो के लिए मेरा कैप्शन ये रहा, पाकीजा… आपके socks देखें… बहुत खूबसूरत हैं… इन्हें जमीन पर मत उतारिएगा… मैले हो जाएंगे…’

अमिताभ बच्चन के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो फिलहाल वह टीवी पर छाए हुए हैं। उनका शो कौन बनेगा करोड़पति अपने 12वें सीजन में सफलता से चल रहा है। शो को उसकी तीसरी करोड़पति भी मिल गयी है। अमिताभ बच्चन कई फिल्मों का हिस्सा हैं। वह ब्रह्मास्त्र, झुंड, अजय देवगन की MayDay, चेहरे सहित अन्य में नजर आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button