25 सितंबर को गरीबों के मुफ्त इलाज की योजना को मिल सकती है हरी झंडी

नई दिल्ली। आयुष्मान भारत के तहत 55 करोड़ गरीबों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की योजना 25 सितंबर को लांच हो सकती है। इस दिन जनसंघ के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन है और मोदी सरकार की इस महात्वाकांक्षी योजना को इसी दिन लांच करने पर विचार कर रही है। इस योजना को पहले 15 अगस्त या दो अक्टूबर को लांच करने की बात की जा रही थी। लेकिन 15 अगस्त तक इस योजना की तैयारी पूरी नहीं हो सकी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक इस योजना की अधिकांश तैयारियां पूरी हो चुकी है और 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री अहम घोषणा कर सकते हैैं। 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इस योजना को लागू करने के लिए केंद्र सरकार से समझौते पर हस्ताक्षर कर लिया है। बाकि राज्यों से बातचीत अंतिम दौर में चल रही है। इस योजना के तहत आने वाले कुल 10.76 करोड़ परिवारों में से अधिकांश की पहचान कर ली गई है। वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अगले एक महीने के भीतर इन सभी परिवारों को इस योजना के तहत मिलने वाले मुफ्त और कैशलेस इलाज का पत्र दे दिया जाएगा।

Back to top button