शादी वाले दिन पता चला दूल्हे ने छह माह पहले कोर्ट मैरिज कर ली थी

यूपी के महोबा जिले के श्रीनगर मोहल्ला मनोहरगंज में रविवार को शादी का मंडप भी सजा, बारातियों की अगवानी की तैयारी में वधू पक्ष लगा रहा लेकिन देर शाम दूल्हे के पिता ने बारात लाने से मना कर दिया। लड़की पक्ष ने जब पड़ताल की तो पता चला कि दूल्हे ने छह माह पहले कोर्ट मैरिज कर ली थी। पत्नी ने पुलिस में दूसरी शादी की शिकायत की तो पुलिस दूल्हे और उसके पिता को थाने ले आई है। सोमवार की सुबह थाने में पड़ी पंचायत के बाद लड़के पक्ष ने लड़की पक्ष की शादी की तैयारी व जेवरात का खर्च देने को तैयार हो गए है।
श्रीनगर कस्बे के मोहल्ला मनोहरगंज निवासी हल्के नरवरिया ने अपनी पुत्री सुमन की शादी जालौन निवासी जमुना प्रसाद के पुत्र प्रीतम के साथ तय की थी। 27 अप्रैल को तिलक था। लड़की पक्ष के लोगों ने जालौन जाकर तिलक दिया। मंडप और मायने के बाद छह मई को टीका था। शादी श्रीनगर में सोनी मैरिज से होना थी। सुबह से ही मिठाई बनी और नास्ता व खाना की तैयारी होने लगी। परिजन और रिश्तेदार मैरिज हाउस आ गए। शाम को अचानक वर पक्ष के लोगों का फोन आया कि बारात नही आना हैं। जिससे सभी के होश उड़ गए। हाथों में मेहंदी लगाकर सज रही दुल्हन को गहरा झटका लगा। मां व अन्य रिश्तेदार दुल्हन को ढांढस बंधाते रहे।