पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने दर्शकों से ‘टीम चयन और बाकी बकवास’ के बारे में बंद करें चिंता, और खेल का समर्थन करते रहने का किया आग्रह

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने दर्शकों से ‘टीम चयन और बाकी बकवास’ के बारे में चिंता करना बंद करें और खेल का समर्थन करते रहने का आग्रह किया है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया चार तेज गेंदबाजों और एक विशेषज्ञ स्पिनर रणनीति पर कायम रही। कप्तान विराट कोहली की रवींद्र जडेजा की जगह रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में नहीं चुनने पर तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा। बता दें कि भारत ने सोमवार को द ओवल में चौथे टेस्ट में 157 रन की यादगार जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई। इसके बाद ही डिविलियर्स ने यह बात कही है। 

डिविलियर्स ने ट्वीट करके कहा, ‘ टेस्ट क्रिकेट के ‘दर्शक’ के तौर पर, टीम चयन और बाकी बकवास के बारे में चिंता करना बंद करें और प्रतिस्पर्धा, जुनून, कौशल और देशभक्ति की सराहना करना शुरू करें। आप एक अच्छा खेल खो रहे हैं!’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘ वेल प्लेड इंडिया, विराट कोहली ने अच्छी कप्तानी की और कुछ खिलाड़ियों ने अद्भुत कौशल और हिम्मत दिखाई। जो रूट और इंग्लैंड वेल प्लेड! फाइनल के लिए उत्साहित।’

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलने वाले 37 वर्षीय डिविलियर्स सोमवार को आइपीएल 2021 के दूसरे चरण में हिस्सा लेने के लिए यूएई पहुंचे। टूर्नामेंट के 14वें सत्र को भारत में कोरोना के मामलों की बढ़ती संख्या और आइपीएल बायो बबल में कई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ से संक्रमित पाए जाने के कारण मई में इसे स्थगित कर दिया गया था। बाकी मैचों का आयोजन का 19 सितंबर से यूएई में होगा। दुबई पहुंचने के बाद आरसीबी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो मे एबीडी ने कहा, ‘ वापस आकर बहुत अच्छा लगा। सभी को फिर से देखने के लिए उत्सुक हूं। कुछ खिलाड़ी यूके में हैं ,लेकिन वे जल्द ही हमारे साथ जुड़ जाएंगे। ‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button