पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को सता रहा हैं इस बात का डर…

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जेल जाने का डर सता रहा है। अपने परिवार की लंदन में संपत्ति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में शरीफ बुधवार को यहां जवाबदेही अदालत में पेश हुए। पेशी के बाद उन्होंने कहा, “इस मामले की जांच कर रहे संयुक्त जांच दल के छह में से तीन सदस्य मेरे धुर विरोधी रहे हैं। वे मुझे सजा दिलाना चाहते हैं। इसलिए अदियाला जेल की सफाई की जा रही है। उन्हें पता है कि कोई वहां आने वाला है।”

रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल में मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशनल कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी बंद है।

शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ आठ सितंबर को विदेश में संपत्ति से जुड़े तीन मामले दर्ज किए गए थे। अपनी संपत्ति का सही ब्योरा नहीं देने के कारण पिछले साल जुलाई में सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ को प्रधानमंत्री पद के अयोग्य करार दिया था। इसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

शिव के रूप में इमरान खान, पाकिस्तानी संसद में हुआ बवाल

इस मामले को लेकर शरीफ का राजनीतिक करियर डांवाडोल हो गया है। दोषी पाए जाने पर उन्हें जेल जाना पड़ सकता है। शरीफ और उनका परिवार इसे विपक्ष की साजिश बताता है।

Back to top button