CIA के पूर्व अधिकारी पर चीन के लिए जासूसी करने का आरोप तय

अमेरिका के विधि मंत्रालय का कहना है कि सीआईए के एक पूर्व अधिकारी के खिलाफ चीन के लिए जासूसी करने का आरोप तय किया है. हांगकांग में रहने वाले 53 वर्षीय अमेरिकी नागरिक जेरी चुन शिंग ली पर मंगलवार को जासूसी का प्रयास करने और अमेरिकी रक्षा संबंधी सूचनाओं को अपने पास दबा कर रखने का आरोप तय किया गया.

उनके वकील का कहना है कि उनका मुवक्किल चीनी जासूस नहीं है. उन्होंने कहा कि ली एक वफादार अमेरिकी हैं जिन्होंने अमेरिका की सेना और सीआईए के लिए काम किया है. संघीय अभियोजकों ने आरोप लगाया कि 2007 में सीआईए छोड़ने के तीन साल के बाद चीन के दो खुफिया अधिकारियों ने ली से संपर्क किया और उन्हें सूचना के बदले भुगतान करने का प्रस्ताव दिया. अभियोजकों का कहना है कि ली ने काफी धन कमाया और चीन की यात्रा एवं उनके विदेश में किये गये कामों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने अमेरिकी सरकार से झूठ बोला.

Back to top button