विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भीख मांगने रहे रूसी पर्यटक की मदद के लिए आई आगे, पर्यटक ने बताया भीख मागने का कारण

भारत घूमने आए एक रूसी पर्यटक के पास पैसा खत्म हो जाने की वजह से उसे भीख मांगने पर मजबूर होना पडा। ऐसे में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उस रूसी पर्यटक की मदद को आगे आई हैं। सुषमा स्वराज ने उस रूसी पर्यटक को मदद का आश्वासन दिया है।
दरअसल मीडिया में जब रूसी पर्यटक द्वारा भीख मांगने को मजबूर होने की खबरें चली तो सुषमा स्वराज ने मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लेते हुए मदद करने का आश्वासन दिया है। यह रूसी पर्यटक तमिलनाडु के एक मंदिर में भीख मांग रहा था।
इसे भी पढ़े: पीएम मोदी ने की अपील दिवाली पर देश को रोशन करने के लिए कुम्हार से ही खरीदें दीये
सुषमा स्वराज ने मामला संज्ञान में लेते हुए ट्वीट किया कि इवेंजलिन, आपका देश रूस हमारा परखा हुआ घनिष्ठ मित्र है। चेन्नै में हमारे अधिकारी आपकी पूरी मदद करेंगे। ज्ञातव्य है कि सुषमा स्वराज पहले भी दुनियाभर में बसे भारतीयों की ही नहीं सीमापार के लोगों की मदद के लिए भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती रही हैं। इस पर उनकी खूब सराहना भी होती है।