तालिबान के सफाये के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने का लिया संकल्प, तालिबान के साथ वार्ता करने से किया इन्कार

अफगानिस्तान में बढ़ते आतंकी हमलों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन तालिबान का सफाया करके रहेंगे। उन्होने तालिबान के साथ वार्ता करने से इन्कार किया है।

ह्वाइट हाउस में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के राजदूतों के प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार को बैठक में ट्रंप ने कहा, “हम तालिबान के साथ बातचीत नहीं करना चाहते।

यमन में हालात और भी ज्यादा बिगड़े, राष्ट्रपति महल तक सिमटी सरकार

वे पूरे अफगानिस्तान में बम धमाकों में निर्दोष लोगों की हत्या कर रहे हैं।” अमेरिकी राष्ट्रपति ने हालांकि यह जाहिर नहीं किया कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है लेकिन इतना जरूर कहा कि निकट समय में सख्त सैन्य कार्रवाई होगी। पिछले कुछ समय में अफगानिस्तान में आतंकी हमले तेज हो गए हैं।

Back to top button