एक लाख पदों के लिए रेलवे में दो करोड़ आवेदन

रेलवे ने सोमवार को कहा कि उसे करीब एक लाख रिक्त पदों के लिए दो करोड़ से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अब भी पांच दिन बचे हुए हैं।

समूह ग और समूह घ के 90 हजार पदों तथा रेलवे सुरक्षा बल के 9,500 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा होनी है। रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार तक दो करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है। यह संख्या अभी और बढ़ेगी।

अधिकारी ने कहा कि सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन के ही 50 लाख से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। लोको पायलट और टेक्नीशियन के 26,502 तथा समूह घ के 62,907 पद भरे जाने हैं।

मिसाइल टेक्नोलॉजी में भारत 2020 तक हो जाएगा आत्मनिर्भर

देशभर के छात्रों को समान अवसर देने के लिए भर्ती परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी समेत 15 भाषाओं में प्रश्न पूछे जाएंगे।

Back to top button