राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए 02 अरब 55 करोड़ 46 लाख रूपये से अधिक की धनराशि मंजूर….

लखनऊः  उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 25546.10 लाख रूपये (रूपये दो अरब पचपन करोड़ छियालिस लाख दस हजार मात्र) की धनराशि अवमुक्त करते हुए आयुक्त ग्राम्य विकास, उत्तर प्रदेश के निवर्तन पर रखने के निर्देश दिये हैं। योजना के अन्तर्गत 60 प्रतिशत केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष 40 प्रतिशत राज्यांश की व्यवस्था है।

 इस सम्बन्ध में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमें उल्लिखित है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि के नियम संगत व्यय व स्वीकृत धनराशियों के निर्धारित प्रारूप पर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त किये जाने का दायित्व आयुक्त, ग्राम्य विकास/मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का होगा।

Back to top button