#बड़ा ऑफर: Flipkart पर सस्ते में मिल रहे हैं Apple प्रोडक्ट्स

Flipkart पर 9 अप्रैल तक ऐपल वीक चल रहा है. इस दौरान चुनिंदा iPhone, ऐपल वॉच, iPad मॉडल्स और अन्य प्रोडक्ट्स पर एक्सक्लूसिव डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर चुनिंदा iPhone मॉडल्स पर 50 प्रतिशत तक बायबैक वैल्यू भी दी जा रही है. साथ ही ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए EMI ट्रांजैक्शन करने पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक भी ग्राहकों को मिलेगा.#बड़ा ऑफर: Flipkart पर सस्ते में मिल रहे हैं Apple प्रोडक्ट्स

ऐपल वीक सेल के तहत फ्लिपकार्ट पर iPhone X (64GB) 95,390 रुपये की जगह 79,999 रुपये में, iPhone 8 Plus (64GB) 77,560 रुपये की जगह 63,999 रुपये में और iPhone 8 (64GB) 67,940 रुपये की जगह 54,999 रुपये में उपलब्ध है.

इसी तरह iPhone 7 Plus (32GB) को 62,480 रुपये की जगह 56,999 रुपये में, iPhone 7 (32GB) को 62,480 रुपये की जगह 41,999 रुपये में और iPhone 6s (32GB) को 42,900 रुपये की जगह 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

इसके अलावा ग्राहक दूसरे मॉडल्स जैसे iPhone 6 (32GB) को 31,900 रुपये की जगह 24,999 रुपये में और iPhone SE (32GB) को 26,000 रुपये की जगह 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इन iPhone मॉडल्स के अलावा ग्राहक 6,600 रुपये का डिस्काउंट ऐपल वॉच एडिशन पर प्राप्त कर सकते हैं.

ग्राहक Series 1 को 22,900 रुपये में, Series 2 को 26,900 रुपये में और लेटेस्ट Series 3 को 32,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी तरह AirPods को 11,999 रुपये में और EarPods को 1,999 और Apple TV (32GB) को 12,999 रुपये में सेल किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button