विरुष्का की बेटी की पहली तस्वीर आई सामने, विराट ने कहा- यह हमारा सौभाग्य हैं…

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के परिवार में सोमवार को एक नन्हीं परी आई. अनुष्का ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया और विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके अपने पिता बनने की खपर फैन्स के साथ साझा की. इस क्यूट बेबी गर्ल के बारे में खबरें काफी तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गईं और अब विरुष्का की बेटी की पहली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर आ गई है.

विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर विरुष्का की बेटी की पहली तस्वीर शेयर की है. हालांकि फोटोज में बस बच्ची के पैर नजर आ रहे हैं लेकिन ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है.

तस्वीर को शेयर करते हुए विकास शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “खुशियां आ चुकी हैं. परिवार में एक परी ने कदम रखा है.” तस्वीर पर विकास ने कई सारे कार्टून इमोजी बनाते हुए वेलकम भी लिखा है.

मालूम हो कि विराट कोहली ने जिस पोस्ट को शेयर करते हुए अपने पिता बनने की खबर शेयर की थी उसी पोस्ट में उन्होंने उनके परिवार को थोड़ी प्राइवेसी दिए जाने की भी भी अपील फैन्स व मीडिया से की है.

विराट ने मांगी प्राइवेसी-
पोस्ट में विराट कोहली ने लिखा, “हम दोनों को यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं.”

स्वस्थ्य हैं अनुष्का शर्मा-
विराट ने लिखा, “अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं. यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी.”

मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 11 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों ने सीक्रेट वेडिंग प्लान की थी जिसके बारे में फैन्स को खबर तब लगी जब तस्वीरें वायरल हो गईं.

मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 11 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों ने सीक्रेट वेडिंग प्लान की थी जिसके बारे में फैन्स को खबर तब लगी जब तस्वीरें वायरल हो गईं.

माना जा रहा है कि बाबा अनंत महाराज दोनों के बच्चे का नाम तय कर सकते हैं. दोनों की जिंदगी में इससे पहले भी बाबा अनंत की काफी अहम भूमिका रही है और कपल कई महत्वपूर्ण फैसलों में उनके मश्वरे लेता रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button